सासाराम, अप्रैल 28 -- नासरीगंज, एक संवाददाता। डिहरी-बिक्रमगंज मुख्य पथ के निर्माण होने के बाद पथ की ऊंचाई होने के कारण इटिम्हा-सकला मुख्य सड़क के टर्निंग पर जलजमाव होने से प्रखंड के इटिम्हा चौक वार्ड चार स्थित झमाझम बारिश से जल का जलजमाव हो गया। जिससे उक्त सड़क पर आवगमन करने वालों को अधिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इस रास्ते से स्कूली छात्र व छात्रा भी आवागमन करते हैं। जिन्हे काफी परेशानियों से गुजरना पड़ता है। वार्ड सदस्य अखिलेश राम, बजरंगी गुप्ता, सुदर्शन गुप्ता, शोभनाथ प्रजापति, गणेश गुप्ता, ज्वाला ठाकुर, अरविंद कुमार ने बताया कि झमाझम हुई बारिश से उक्त चौक पर वर्षा का जल जमाव तालाब का रूप ले चुका है। उक्त जलजमाव के निकासी का कोई रास्ता नहीं है। चौक नीचा पर है जिससे हल्की वर्षा होने से जलजमाव की स्थिती उत्पन्न हो जाती है। जबकि मुख्...