सासाराम, फरवरी 25 -- डेहरी, एक संवाददाता। रोहतास जिले के कुख्यात अपराधी राहुल उपाध्याय उर्फ बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नासरीगंज बालू घाट डकैती काण्ड समेत छह थानों में दर्ज सात मामलों में रोहतास पुलिस को उसकी तलाश थी। इस संबंध में मंगलवार को आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी रौशन कुमार ने बताया कि 18 जनवरी की रात में नासरीगंज थाना क्षेत्र में जलालपूर बालू घाट पर एक दर्जन अपराधियों द्वारा डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था। इस घटना के खुलासे के लिए बिक्रमगंज एसडीपीओ कुमार संजय के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था। इसमें आधे दर्जन लोगों की गिरफ्तारी पूर्व में हो चुकी है। घटना में संलिप्त राहुल उपाध्याय की तलाश जारी थी। बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि फरार राहुल उपाध्याय नासरीगंज इलाके में देखा गया है। पुलिस टीम द्वारा उसे चोरी...