सासाराम, मई 13 -- नासरीगंज, एक संवाददाता। तराव गांव में स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पीएसआई राहुल कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर एक देशी कट्टा बरामद किया गया है। हालांकि पुलिस की भनक लगते ही उक्त युवक फरार होने में सफल रहा। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि तराव गांव के ललन सिंह का पुत्र मंटू सिंह अवैध हथियार रखा है। रात्रि के समय हथियार का भय दिखाकर राहगीरों का पैसा एवं मोबाइल छीन लेता है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान मंटू सिंह के घर मे रखे ड्राम के ऊपर कपड़ा से ढ़का हुआ लोहे का बना हुआ देशी कट्टा बरामद किया गया। हालांकि इसकी खबर मिलते ही मंटू सिंह फरार होने में सफल रहा। उक्त युवक के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

हि...