सासाराम, मई 16 -- बिक्रमगंज, निज संवाददाता। नासरीगंज थाना क्षेत्र के बड़की सबदला स्थित सोन डीला पर पीटीसी अश्विनी कुमार सिंह के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस ने सोन डीला पर छापेमारी की। पुलिस के पहुंचने की खबर लगते ही शराब कारोबारी फरार हो गए। वहीं पुलिस ने 45 लीटर देसी महुआ शराब बरामद की। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान बड़की सबदला स्थित सोन नदी डीले से 45 लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया गया। धंधेबाज की पहचान कर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर कारोबारियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। जल्द ही धंधेबाजों की गिरफ्तारी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...