कोडरमा, नवम्बर 3 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां प्रखंड के कनीकेंद्र मैदान में सोमवार को खेले गए केपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में शिवपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नासरगंज को 8 विकेट से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। फाइनल मैच का आयोजन विपुल कुमार के नेतृत्व में किया गया था। टॉस जीतकर शिवपुर की टीम ने नासरगंज को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। निर्धारित 14 ओवर के खेल में नासरगंज की टीम 89 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में शिवपुर की टीम ने मात्र 13 ओवर में ही लक्ष्य हासिल करते हुए 8 विकेट शेष रहते मैच जीत लिया। मैच में निरंजन कुमार को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया, वहीं कटैया के लालू कुमार को मैनेजर ऑफ द सीरीज का खिताब मिला। इस टूर्नामेंट में कुल 14 टीमों कनीकेंद्र, सरकंडा, मीरगंज, नेमदारगंज,...