नई दिल्ली, अप्रैल 26 -- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के भाई और पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद अपनी ही पार्टी के नेतृत्व पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा को नासमझ करार देते हुए कहा कि अगर इन बयानों के कारण पार्टी से निष्कासित भी कर दिया जाए, तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी, क्योंकि उनके लिए देश की सुरक्षा सर्वोपरि है। राघोगढ़ में आयोजित एक श्रद्धांजलि सभा के दौरान लक्ष्मण सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की आतंकवादियों के साथ साठगांठ हो सकती है। उन्होंने कांग्रेस से मांग की कि वह नेशनल कॉन्फ्रेंस को दी जा रही समर्थन तत्काल वापस ले। उन्होंने कहा, "मैं इस मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखने जा रहा हूं।"राहुल और वाड्रा पर सी...