एटा, अप्रैल 23 -- यूपी के एटा से कश्मीर घूमने गया सीए अरविंद अग्रवाल का परिवार पहलगाम का खौफनाक मंजर देखने से बाल-बाल बचा है। जिस स्थान पर गोलियां बरसाई गई उस स्थान तक पहुंचने से सीए का परिवार सिर्फ दस मिनट दूर था। यह दूरी भी इसलिए हुई क्योंकि नाश्ता करके निकलने में उन लोगों को आधा घंटे की देरी हो गई थी। गाड़ी चालक ने वहां पहुंचने से पहले ही गाड़ी रोक दी। इधर-उधर पता करके बताया कि हम अब पहलगाम नहीं पहुंच सकते, क्योंकि वहां गोली चलने की कोई घटना हुई है। उस समय घटनास्थल केवल दस मिनट की दूरी पर था। बाद में पता चला कि दशहगर्दों ने तबाही मचा दी है। सीए ने वहां के मौजूदा हालात भी बयां किए। फोन पर हिन्दुस्तान को जानकारी देते हुए सीए अरविंद अग्रवाल ने बताया कि हम परिवार के साथ 17 अप्रैल को कश्मीर गए थे। पत्नी दीपिका, बेटा अनंत तथा बेटी अर्पिता सा...