मोतिहारी, अक्टूबर 13 -- लखौरा (पू.चं.), नि.सं.। थाना क्षेत्र के लखौरा सरेह में शनिवार देर शाम बाढ़ के पानी में नाव पलटने से लापता मुकेश सहनी व बाबूलाल सहनी का शव रविवार को निकाला गया। एनडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद शवों को बरामद किया। हादसे में कैलाश सहनी की शनिवार शाम को ही मौत हो चुकी थी। पुलिस ने तीनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है। नाव हादसे में तीन लोगों की मौत के बाद कोहराम मचा हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि नाव पर 14 लोग सवार थे। सभी लोग लखौरा सरेह स्थित बांध पर घूमने गए थे। लौटने के क्रम में नाव अनियंत्रित होकर पलट गयी। हादसे में नाव पर सवार लोग बाढ़ के पानी में डूबने लगे थे। नाव पर सवार राजू सहनी, सत्यनारायण सहनी, डिस्को सहनी, राधेश्याम सहनी, जंगाली सहनी, विजय सहनी, दिलीप सहनी, कैलाश सहनी, गोपाल प्रसाद, शिव...