बहराइच, नवम्बर 4 -- मिहींपुरवा (बहराइच), संवाददाता। भरथापुर नाव हादसे में लापता आठ में से एक बालक और एक बालिका का शव मंगलवार को बैराज के डाउन स्ट्रीम से बरामद हो गया है। अब तक पांच के शव नदी से बरामद हो चुके हैं। चार अन्य लापता की तलाश में एनडीआरफ, एसडीआर एफ, एसएसबी 70वीं बटालियन के जवान लगे हैं। पुलिस टीम भी इनके सहयोग में लगी हैं। एनडीआरएफ का फोकस बैराज के डाउन स्ट्रीम पर है, जहां रेस्क्यू अभियान जारी है। सुजौली थाने के कौड़ियाला नदी के तट पर घने जंगलों के बीच बसे भरथापुर गांव में सात दिन पूर्व हुए नाव हादसे में आठ लोग लापता हो गए थे। एक महिला शव 29 अक्टूबर को ही बरामद हो गया था। लगातार सर्च ऑपरेशन अभियान के बाद रविवार को दो और शव घाघरा नदी के डाउन स्ट्रीम में बरामद हुए थे। मंगलवार की दोपहर एनडीआरएफ की टीम को सर्च ऑपरेशन के दौरान दो और ...