कुशीनगर, नवम्बर 24 -- कुशीनगर। तरयासुजान थाना क्षेत्र के गांव जवहीं दयाल से बिहार पुलिस ने 83 पेटी शराब बरामद की है। पुलिस ने इसके बाद तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस कार्रवाई के बाद यूपी पुलिस भी अलर्ट हो गई और बिहार बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दी है, जिससे शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। शनिवार को बिहार के विशंभरपुर व जादोपुर थाने के पुलिस के मुताबिक यूपी के नारायणी नदी के रास्ते नाव द्वारा शराब बिहार को ले जाया जा रहा है। नॉव से शराब जैसे ही बिहार के रामपुर टेंगरही तक पहुंची थी कि बिहार के जादोपुर व विशंभरपुर थाने की पुलिस स्टीमर से शराब लदी नाव की पीछा करते हुए यूपी के जवहीं दयाल के समीप शराब से लदी नाव को पकड़ कर गिरफ्त में लेते हुए थाने लेकर चली गई। इस कार्रवाई को लेकर अब यूपी पुलिस भी बॉर्डर पर भारी पु...