गाजीपुर, जुलाई 12 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सावन माह के शुरू होते ही शिवालयों में भीड़ शुरू हो गई है। सावन के पहले सोमवार को सैदपुर के शिवालयों में काफी भीड़ होने की संभावना को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने सैदपुर के अतिप्राचीन बूढ़ेनाथ महादेव मंदिर का जायजा लिया। श्रद्धालुओं के गंगा घाट तक आने के बाबत जानकारी ली और नदी में रस्सियों व नाव से बैरिकेडिंग करते हुए घाट के पूर्वी तरफ मिट्टी वाले हिस्से पर आवाजाही की रोक लगाने का निर्देश दिया। साथ ही हमेशा की तरह वहां गोताखोरों को तैनात करने को कहा। एसपी डॉ. ईरज राजा सबसे पहले बूढ़ेनाथ महादेव स्थित गंगा घाट पर पहुंचे और वहां का जायजा लेकर जॉइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड और क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार के साथ बाढ़ का हाल देखा। मंदिर आने वाले रास्ते में रोशनी व सफाई आदि की व्यवस्थ...