मिर्जापुर, फरवरी 18 -- चेतगंज, हिन्दुस्तान संवाद। चील्ह थाना क्षेत्र के हरसिंगपुर गांव स्थित गंगा घाट पर सोमवार की दोपहर नाव में सैर कराने से मना करने पर मनबढ़ों ने नाविक की जमकर पिटाई कर दिए। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है। विंध्याचल निवासी नाविक श्रीनिवास ने बताया कि अपने साथी श्याम बहादुर के साथ नाव में कुछ यात्रियों को बैठा कर विंध्याचल घाट से हरसिंगपुर घाट पर सैर कराने के लिए ले गया था। उस समय घाट पर मौजूद कुछ अराजकतत्वों ने नाव पर सैर कराने की बात कही। जिस पर उन्हें बताया कि यात्रियों के लिए नाव बुक करके लाए हैं। इसलिए हम आप लोगों को सैर नहीं करा सकते हैं। इसी बात को लेकर मनबढ़ कहासुनी करने लगे। मना करने पर मारपीट पर उतारु हो गए। मनबढ़ों ने पिटाई करना शुरु कर दिया। बीच बच...