नैनीताल, अप्रैल 28 -- नैनीताल। नैनीझील में नौकायन करते हुए शराब पीने के आरोप में पुलिस ने चार पर्यटकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार, सोमवार को कुछ नाव चालकों ने पुलिस को सूचना दी कि कुछ पर्यटक झील के मध्य में शराब पी रहे हैं। सूचना मिलने के बाद तल्लीताल पुलिसकर्मी तुरंत नाव से झील में पहुंचे और पर्यटकों की पैडल बोट के पास जाकर उनसे पूछताछ की। पहले तो पर्यटकों ने कोल्ड्रिंक पीने की बात कही, लेकिन पुलिस ने बोतल को कब्जे में लेकर जांच की। बोतल में शराब भरी हुई थी, जिसे देखकर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की। इसके बाद पर्यटकों ने शराब पीने की बात स्वीकार की। एसओ रमेश सिंह बोहरा ने बताया कि शराब पीने के आरोप में अशानपुर बाराबंकी, उत्तर प्रदेश निवासी अखिलेश राजपूत, आकाश मिश्रा, शिब्बू राजपूत और नितिन वर्मा के खिलाफ पुलिस एक्ट के...