मथुरा, जून 22 -- कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार रात बंगाली घाट के समीप यात्रियों को नौका विहर कराने को लेकर नाविकों के दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों ओर से जमकर मारपीट की गयी। इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने घायलों को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया है। शुक्रवार रात करीब आठ बजे बंगालीघाट पर एक ऑटो चालक करीब आधा दर्जन श्रद्धालुओं को लेकर पहुंचा। वहां नौका विहार करने के लिये जैसे ही श्रद्धालु नाव की ओर गये, तभी दो नाविकों में श्रद्धालुओं को बिठाने को लेकर विवाद होने लगा। इस मामले में मनमोहन निवासी विशनगंज, जमुनापार ने कोतवाली में तहरीर दी। आरोप लगाया किशाम आठ बजे श्रद्धालुओं को नौका विहार कराने के लिये नाव में बिठाने को लेकर मनीष, पवन, लाला, विष्णु, राजकुमार, छोटू व भरत निवासीगण विश...