बहराइच, अक्टूबर 3 -- बहराइच, संवाददाता। मिहींपुरवा के गिरगिट्टी गांव के ठोकरपुरवा में मंगलवार सुबह नाव पलटने से लापता अधेड़ का शव गोताखोरों ने गुरुवार शाम बरामद कर लिया। शव बरामद होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मोतीपुर थाने के गिरगिट्टी गांव के मजरे ठोकर पुरवा मजरे में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। मानिकचंद (52) पुत्र विधयान्चल मछली का शिकार करने के लिए नाव से घाघरा नदी में गए थे। इस दौरान अचानक तेज आंधी और बारिश आने से नाव पलट गई। नाव पर सवार अन्य ग्रामीण किसी तरह तैरकर सुरक्षित बाहर निकल आए, मानिकचंद तेज बहाव में बह कर लापता हो गए थे।सूचना पर पहुंची पुलिस ने नदी में गोताखोरों को उतारा। बुधवार को भी पूरे दिन गोताखोरों ने नदी खंगाल डाली। फिर रेस्क्यू अंधेरा होते...