मिर्जापुर, मई 3 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के अर्जुनपुर घाट से शुक्रवार की दोपहर नाव के बीच गंगा में पहुंचते ही सवार एक युवती ने छलांग लगा दिया। गहरे पानी में चले जाने से युवती लापता हो गई। युवती ने एक पत्र भी नाव पर ही छोड़ दिया था। सूचना पर पहुंची विंध्याचल व गोपीगंज पुलिस स्थानीय गोताखोरों से तलाश कराने में जुट गई है। क्षेत्र के अर्जुनपुर घाट से दोपहर लगभग एक बजे 18 वर्षीय युवती और भदोही के गोपीगंज के इब्राहिमपुर के धनंजय मांझी व ईश्वरचंद्र श्रीवास्तव समेत चार लोग सवार हुए। सभी नाव पर बैठे हुए थे। युवती भी अपनी साइकिल को नाव पर खड़ी कर बैठ गई। नाविक अपनी नाव लेकर जैसे ही घाट से बीच गंगा में पहुंचा। तभी नाव में सवार युवती ने बीच गंगा में ही छलांग दिया और पानी के तेज बहाव में बहकर दूर चली गई। कुछ ही पल में युवती...