प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 11 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। जेष्ठ पूर्णिमा पर मानिकपुर के शाहाबाद घाट के पास श्रद्धालुओं को गंगा नदी पार करा रहा नाविक चक्कर आने से पानी में समा गया। करीब मौजूद दूसरे नाविक ने उसकी डगमगाती नाव को संभाल लिया। इससे नाव पर सवार पांच लोग सुरक्षित बच गए। मानिकपुर के राजघाट का रहने वाला 35 वर्षीय नरेश निषाद एक किलोमीटर दूर शाहाबाद घाट पर गंगा में नाव चलाता था। जेष्ठ पूर्णिमा पर सुबह पांच श्रद्धालुओं को नाव में बैठाकर गंगा पार करा रहा था। नदी की बीच धारा में चक्कर आने से वह पानी में समा गया। उसकी डगमगाती नाव देखकर आसपास के नाविक पहुंच गए। लोगों ने नरेश की नाव संभाल कर उस पर मौजूद श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। सूचना पर नरेश के परिजनों के साथ ही पुलिस भी पहुंच गई। स्थानीय गोताखोरों को बुलाकर खोजबीन कराई गई। करीब दो...