खगडि़या, जुलाई 31 -- गोगरी । एक संवाददाता गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत इमादपुर बिन्दटोली के पास गंगा की उपधारा में हुई नाव दुर्घटना में स्थानीय नाव मालिक रुदल सिंह पर छोटी नाव परिचालन करने के आरोप में गोगरी सीओ दीपक कुमार ने नाव उसके खिलाफ गोगरी थाना में एफआईआर दर्ज कराया है। जिसमे उन्होंने कहा कि गत सोमवार छोटी नाव से पशु चारा लाने का काम कर रहा था कि नाव पलट गई। जिससे नाव पर सवार लोग डूब गए। कई लोग तैरकर अपनी जान बचाने में सफल हुए, जबकि दो सगी बहन डूब गई जिससे उन दोनों का शव दी से निकाला गया। नदी में छोटी नाव के परिचालन करने से यह घटना घटित हुई। नदी में छोटी नाव परिचालन कर पशुचारा के लिए लोगों को पार कराया। जिससे नाव हादसा हुआ। इधर गोगरी थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बुधवार को बताया कि नाव दुर्घटना में नाव मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवा...