रोहतास, जून 1 -- बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव से पहले राजनीतिक दलों के बीच बयानबाजी का दौर जारी है। अब राष्ट्रीय लोक मोर्चा यानी आरएलएम (Rashtriya Lok Morcha, RLM) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ी बात कह दी है। आरएलएम अभी एनडीए का हिस्सा है और उनके बयान के बाद अब यह सवाल उठने लगे हैं कि आखिर उपेंद्र कुशवाहा ने किसपर निशाना साधा है। 25 मई को रोहतास के बिक्रमगंज में एक कार्यक्रम में मौजूद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि कुछ लोग में जिनके अंदर गलतफहमी आ गई थी कि उपेंद्र कुशवाहा को डूबा देंगे और खुद उग जाएंगे, यह संभव नहीं है। डूबेगा तो उपेंद्र कुशवाहा भी, उगेगा तो उपेंद्र कुशवाहा भी। जब हमलोग एक ही नाव पर सवार हैं तो नाव डूबेगी तो अकेले उपेंद्र कुशवाहा कैसे डूबेगा। आप भी डूबिएगा हम भी डूबेंगे। हम यह नहीं कह रहे हैं कि आप डूब ...