कटिहार, नवम्बर 12 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र अमदाबाद प्रखंड के कुल 156 बूथों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ। अन्य चुनाव की अपेक्षा इस बार मतदाता काफी उत्साहित दिखें। मतदान शुरू होने से पूर्व ही मतदाताओं की लंबी कतार लग गई। खासकर महिलाओं की उपस्थिति लगभग सभी मतदान केंद्रों पर देखी गई। प्रखंड में 156 मतदान केंद्र बनाए गए थे। जिसमें कुल मतदाता 114301 जिसमें 91354 मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया। कुल मतदान प्रतिशत 79.92 हुआ। गंगा एवं महानंदा नदी के पार भी मतदान केंद्र थे। जहां नाव के सहारे नदी पार कर मतदाताओं ने खुशी से मतदान किये। प्रखंड में कहीं भी नोंक-झोंक या मतदान संबंधी बात विवाद नहीं होने की खबर है। प्रत्याशियों से अधिक मतदाता ही सक्रिय थे। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी रणवीर कुमार ने बताया कि मतदान पूरी तरह श...