हापुड़, जुलाई 3 -- ब्रजघाट में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। स्थिति यह है कि गंगा का पानी घाट की सीढिय़ों तक पहुंच चुका है, जिससे प्रशासन ने एहतियात के तौर पर नावों का संचालन पूरी तरह बंद करा दिया है। इस निर्णय से जहां स्नानार्थियों की आवाजाही प्रभावित हुई है, वहीं नाविकों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। नाविक रोहित केवट, मोहन केवट, दीपचंद केवट, राजमल केवट, रोहताश का कहना है कि पिछले कई दिनों से गंगा में जलस्तर का बढऩा जारी है, जिस कारण प्रशासन ने नाव संचालन पर पाबंदी लगा दी है। इससे उनकी आय का मुख्य स्रोत पूरी तरह बंद हो गया है। अधिकांश नाविक दैनिक कमाई पर निर्भर हैं, ऐसे में घर के खर्चे चलाना मुश्किल होता जा रहा है। नाविक दीपचंद ने बताया कि इस समय धार्मिक कार्यों के चलते अच्छी संख्या में श्रद्धालु आते थे, जिससे ...