मेरठ, अगस्त 26 -- एसएसपी ने शातिर अपराधी नवेद उर्फ बबलू की हिस्ट्रीशीट नहीं खोलने पर सोमवार रात जाकिर कॉलोनी चौकी इंचार्ज विनीत दीक्षित और बीट हेड कांस्टेबल बलराम को सस्पेंड कर दिया। दोनों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू करा दी है। सीओ कोतवाली की रिपोर्ट पर दरोगा और हेड कांस्टेबल पर कार्रवाई की गई है। लोहियानगर में जाकिर हुसैन कॉलोनी निवासी शातिर अपराधी नावेद पर टीपीनगर, ब्रह्मपुरी, लालकुर्ती, नौचंदी, मेडिकल समेत अन्य थानों में 22 लूट मुकदमे दर्ज थे। इसकी जानकारी होने के बाद जाकिर कॉलोनी चौकी इंचार्ज विनीत दीक्षित, बीट हेड कांस्टेबल बलराम ने नावेद की हिस्ट्रीशीट नहीं खोली थी। 20 अगस्त को लालकुर्ती पुलिस ने कुंडल लूट के मामले में मुठभेड़ में नावेद को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया था। आरोपी के अपराधिक इतिहास की जानकरी मिलने एसएसपी ने हि...