पलामू, अगस्त 2 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन के निर्देश पर नावा बाजार थाना की पुलिस ने एक कंटेनर से 1068 पेटी अवैध शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। एसपी के आदेश पर गठित टीम ने एनएच 139 पर चेकिंग के दौरान ग़ढ़वा की तरफ बिहार जा रही कंटेनर को चेकपोस्ट पर रोका गया। चालक ने पुलिस को बताया कि गाड़ी में प्लाईवुड लोड है। सब-इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने बताया कि इस सिलसिले में बीएनएस व झारखंड उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पूछताछ में आरोपियों की संदिग्ध स्थिति को देखते हुए जब ट्रक का गेट खोलवा कर देखा गया तो उसमें भारी मात्रा में शराब पाया गया। चालक ने पुलिस को उससे संबंधित कोई कागजात नहीं प्रस्तुत किया। जांच में उक्त कंटेनर से ...