पलामू, मई 11 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। नेशनल हाइवे 39 और 139 के दोनों तरफ फैला नावाबाजार प्रखंड के गांव में भूमिगत पानी का गर्मी के कारण गहराई में चला गया है। इसके कारण जलसंकट गहरा गया है। इसके कारण नावाबाजार प्रखंड के 47 गांव में निवास करने वाले करीब 9200 परिवारों के 50 हजार से अधिक परिवार जल संकट से जूझ रहे हैं। नावाबाजार प्रखंड में जलापूर्ति के लिए कुल 776 जलस्रोत विकिसित किए गए हैं। इसमें 740 चापकल हैं। शेष जलमीनार व अन्य हैं। वर्तमान में 147 चापाकल खराब पड़े हुए हैं। प्रखंड के राजहरा गांव में 22 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण कराया गया, बहुग्राम पेयजलापूर्ति योजना को अधूरा ही छोड़ दिया गया है। दो साल बाद भी ग्रामीणों को नहीं मिला एक बूंद पानी आपूर्ति नहीं की गई है। राजहरा बहुग्राम जलापूर्ति योजना से राजहरा और बसना पंचायत के सात गांवों...