पलामू, फरवरी 28 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के नावाबाजार थाना क्षेत्र के नावाबजार मुख्यालय में गुरुवार की शाम में सड़क हादसे में एक नाबालिग सहित दो लोगों की मौत हो गयी है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग-139 को करीब दो घंटे तक जाम कर दिया है। प्रशासन की पहल पर जाम करीब नौ बजे हटाया गया। घटना स्थल पर पहुंचे अंचल अधिकारी शैलेश कुमार, बीडीओ रेणु बाला व थाना प्रभारी चिंटू कुमार के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया। बीडीओ ने मृतकों को सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना एनएच-139 पर शाम करीब साढ़े छह बजे हुई है। कमांडर के धक्के से मोटरसाइकिल सवार सह इटको निवासी 32 वर्षीय श्रवण सोनी की मौत हो गयी है। सड़क पर पैदल...