पलामू, सितम्बर 19 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के नावाबाजार थाना क्षेत्र में गश्ती के दौरान एक संदिग्ध वीडियो वायरल होने पर पलामू एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एएसआई राजेश बैठा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि 16 सितंबर की रात का यह वीडियो पुलिस अधीक्षक को व्हाट्सएप से मिला था जिसमें एएसआई राजेश बैठा को ट्रक चालक से अवैध वसूली करते हुए हुए देखा गया। मामले की जांच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, विश्रामपुर को सौंपी गई थी जांच में आरोप सही पाए जाने पर एएसआई राजेश बैठा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। पलामू की एसपी ने नावाबाजार थाना में प्रतिनियुक्त सभी सशस्त्र बलों को पुलिस केंद्र में हाजिर करने और उनकी जगह नए बलों की तैनाती के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आम लोगों से अपील की है क...