बक्सर, अगस्त 2 -- पेज 3, जीएसटी (आईबी) कमिशनर के आदेश पर की जा रही छापेमारी 17 सदस्यीय टीम गठित कर हर दस्तावेज को खंगाला जा रहा बक्सर, हमारे संवाददाता। नावानगर विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) में स्थित इथेनॉल कंपनी पर शनिवार को जीएसपी का छापा पड़ा है। 17 सदस्यीय टीम इसकी जांच कर रही है। यह कार्रवाई जीएसटी (आईबी) कमिशनर के आदेश पर की जा रही है। इसकी जानकारी राज्य कर संयुक्त आयुक्त तेजकांत झा ने दी। उन्होंने बताया कि देर शाम तक सभी दस्तावेज की जांच की जा रही थी। अभी तक स्पष्ट आंकड़े सामने नहीं आए है। उन्होंने बताया कि जब से कंपनी खुली है। तब से सभी सामग्री की खरीद-बिक्री सहित अन्य दस्तावेजों की जांच की जा रही है। दस्तावेजों के जांच के उपरांत ही सभी आंकड़े खुलकर सामने आएंगे। इसके बाद ही जीएसटी मद में गड़बड़ी है या सब सामान्य है। इसके बारे में कहा...