बक्सर, मई 26 -- नावानगर, एक संवाददाता। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन अरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए नावानगर और केसठ में सोमवार को विशेष शिविर लगाया गया। 26 से 28 मई तक शिविर में वंचित लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। सोमवार को प्रखंड के सभी पंचायत सरकार भवन, सामुदायिक भवन एवं अन्य सरकारी भवनों में विशेष शिविर आयोजित आयुष्मान कार्ड बनाया गया। इस मौके पर शिविर के निरीक्षण को लेकर जिला एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारी भ्रमणशील रहे। वहीं, दोनों प्रखंड के बीडीओ ने शिविर का निरीक्षण किया। जहां कार्ड बनाने की प्रक्रिया को देखते हुए जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ जविप्र डीलर, विकास मित्र व आशा कार्यकर्ता से भी संवाद कर वंचित लाभुकों को योजना से जोड़ने के लिए सकारात्मक सहयोग कर...