बक्सर, नवम्बर 26 -- नावानगर। प्रखंड मुख्यालय स्थित हाई स्कूल मैदान में बुधवार को वृहद रूप से शिव गुरु परिचर्चा का आयोजन किया गया। वैश्विक शिव शिष्य परिवार नावानगर के सौजन्य से आयोजित इस विशद शिव गुरु परिचर्चा में मुख्य अतिथि के रूप में शिव गुरु है, विधा के प्रवर्तक साहब हरिद्रानंद एवं दीदी नीलम आनंद की पुत्री लवली आनंद ने भाग लिया। उन्होंने शिव गुरु परिचर्चा करते हुए शिव को गुरु बनाने की बात कही। साथ ही मंच तक आए कई जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए गुरु शिव से जुड़ाव करने की सलाह दी। परिचर्चा में तीन सूत्र दया मांगना, चर्चा करना और नमः शिवाय से अपने गुरु को प्रणाम करने की बात बताई गई। कार्यक्रम में दिलीप मिश्रा, अरविंद सिंह, नारायण सिंह, वकील सिंह, जनार्दन सिंह, राकेश कुमार सिंह, राजेश सिंह, आजाद सिंह, शंभू प्रसाद, संतोष कुमार, अजीत कुमार, श...