बक्सर, नवम्बर 6 -- ईवीएम केन्द्रों पर सुबह 7 बजे मतदाता वोट डालने पहुंच गए थे कांव नदी पुल के पास बने चेकपोस्ट का निरीक्षण किया नावानगर, एक संवाददाता। लोकतंत्र का महापर्व गुरुवार को चुनाव आयोग की देखरेख में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। मतदान की समाप्ति तक नावानगर के किसी भी मतदान केंद्र से किसी अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली। यहां एनडीए समर्थित जदयू, महागठबंधन से भाकपा माले, जनसुराज, बसपा सहित कुल 16 उम्मीदवार मैदान में हैं। जिनका भाग्य अब ईवीएम में बंद हो गया। बता दें कि नावानगर प्रखंड के कुल 158 मतदान केन्द्रों पर सुबह 7 बजे से ही मतदाता वोट डालने पहुंच गए थे। वोट डालने को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखा गया। खास करके युवाओं और युवतियों में मतदान को लेकर काफी जोश भरा हुआ था। सुबह में लगभग सभी मतदान केन्द्रों पर पुरुष व महिला म को...