बक्सर, सितम्बर 26 -- युवा के लिए ----- खुशी अरुणाचल क्रिकेट एसोसिएशन ने वीनू मांकड़ ट्राफी के लिए किया चयनित नावानगर के पैक्स अध्यक्ष सह भाजपा नेता मृत्युंजय सिंह का पुत्र है आयुष फोटो संख्या- 35 कैप्सन- क्रिकेटर आयुष सिंह। नावानगर, एक संवाददाता। बीसीसीआई द्वारा आयोजित वीनू मांकड़ ट्राफी के लिए अरुणाचल क्रिकेट एसोसिएसन ने मेंस अंडर 19 आयु वर्ग में नावानगर के आयुष सिंह का चयन किया है। राष्ट्रीय स्तर पर हर साल आयोजित होने वाले टूर्नामेंट का आयोजन इस साल चंडीगढ़ में होगा। इस टूर्नामेंट में देश के सभी राज्यों की टीम भाग लेती है। जिसके लिए राज्यों के क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अपनी टीमों की घोषणा कर दी गई है। इसी कड़ी में अरुणाचल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा घोषित टीम में आयुष सिंह का नाम भी शामिल है। इसे लेकर स्थानीय गांव में खुशी का माहौल व्याप्त है...