बक्सर, जून 5 -- विधायक प्रखंड में दो पैकेजों के तहत 99.75 किमी सड़कों का सुदृढ़ीकरण होगा 64 करोड़ 59 लाख रुपये की लागत से ग्रामीण कार्य विभाग कराएगा कार्य फोटो संख्या-16, कैप्सन- गुरुवार को नावानगर -बराढ़ी भाया सिकरौल रोड के सुदृढ़ीकरण की शुरुआत करते विधायक डॉ. अजीत कुशवाहा व अन्य। नावानगर, एक संवाददाता। प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र में ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा सुदृढ़ीकरण कराए जा रहे चौबीस ग्रामीण सड़कों का गुरुवार को विधिवत कार्यारम्भ किया गया। स्थानीय विधायक डॉ. अजीत कुशवाहा ने सड़कों पर लगी शिलापट का पर्दा हटाकर उद्घाटन किया। इनमें नावानगर से बराढ़ी लम्बाई 16.500 किमी, लागत 1193.577 लाख, सिकरौल लख से कोरनसराय पुल वाया भदार आथर रोड 9.800 किमी, लागत 589.726 लाख, घुनसारी पुल से सतुहरी रोड, 7.700 किमी, लागत 477.832 लाख, पीडब्ल्यूडी धवई उसरा ...