बक्सर, नवम्बर 22 -- पेज-03 के लिए डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। ‎डुमरांव -बक्सर रेलखंड पर नावाडेरा के समीप रेलवे ट्रैक के पास से पुलिस ने शनिवार को एक अज्ञात 55 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया है।शव डाउन लाइन पर पोल संख्या 647/10 और 12 के बीच से बरामद किया गया। शव का पैर और हाथ कट गया था। शुक्रवार को दुर्गंध फैलने पर खेतों में कटाई कर रहे किसानों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। देखने से शव दो से तीन दिन पुराना प्रतीत हो रहा था।जो पूरी सड़ने-गलने लगा था। मृतक शरीर पर लुंगी और इनर था। नया भोजपुर पुलिस ने शनिवार की शाम 6 बजे मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अधिकारियों के अनुसार मौत ट्रेन से कटकर हुई है या किसी अन्य कारण से,यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है। शव की पहचान करने ...