गिरडीह, जुलाई 9 -- सरिया। सोमवार रात सरिया के नावाडीह उत्क्रमित हाई स्कूल से चोरों ने दो गैस सिलेंडर की चोरी कर ली है। इसमें एक में गैस भरा था, जबकि दूसरा चूल्हा के साथ लगा था। चोरों ने इसके लिए दो दरवाजे के ताले को भी तोड़ डाला। इस मामले को लेकर स्कूल के प्रिंसिपल रमेश वर्मा ने सरिया थाना, बीडीओ, बीईईओ एवं डीईओ को लिखित रूप से जानकारी दी है। प्रिंसिपल ने बताया कि मंगलवार सुबह स्कूल खोलने के बाद जब सफाई के मकसद से रसोई की ओर गया तो दरवाजे का ताला टूटा दिखा। जिसके बाद गैस सिलेंडर के चोरी की जानकारी हुई। बताते चलें कि स्कूल के सुनसान स्थान पर होने की वजह से चोरों का आसान टारगेट स्कूल हो जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...