बोकारो, नवम्बर 24 -- नावाडीह। स्थानीय प्रखंड के ऊपरघाट क्षेत्र स्थित नव निर्माण पिछड़ा वर्ग आवासीय विद्यालय में रविवार को ऊपरघाट के सक्रिय झामुमों कार्यकताओं की बैठक बरई मुखिया विजय कुमार रवि की अध्यक्षता में की गई। इसमें मुख्य रूप से पार्टी के केंद्रीय सदस्य सह पूर्व मंत्री बेबी देवी के पुत्र अखिलेश महतो ऊर्फ राजू शामिल हुए। कार्यकताओं ने आरोप लगाते हुए एक सुर में कहा कि नावाडीह अंचल अधिकारी अभिषेक कुमार व पेंक नारायणपुर थाना प्रभारी नीतीश कुमार कोई भी छोटा से छोटा काम बिना रिश्वत लिए नहीं करते हैं। ऐसे में अविलंब इनको यहां से दूसरी जगह भेजा जाय। इसके अलावा पेंक नारायणपुर थाना प्रभारी के संरक्षण में ऊपरघाट में अवैध कारोबार जोर पर है। अखिलेश ने कहा कि जब से डुमरी के विधायक जयराम कुमार महतो बने हैं तब से पूरे विधानसभा में भ्रष्टाचार का बोल...