रांची, अगस्त 4 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। लपरा पंचायत के नवाडीह मोना टोला में 25 केवीए का ट्रांसफार्मर जल जाने से ग्रामीण अंधेरे में है। इस संबंध में ग्रामीणों ने सोमवार को बैठक की। बैठक में ग्रामीणो ने कहा कि एक सप्ताह से मोना टोला का ट्रांसफार्मर जल गया है, जिसके कारण गांव में अंधेरा पसरा हुआ है। हालत यह है कि इस बरसात के मौसम में बिजली नहीं रहने से रात्रि में घरों से बाहर निकलने पर अंधेरे में सांप- बिछु के काटने का भय लगा रहता है। वहीं बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रहीं है। ग्रामीणों ने कहा कि बिजली की समस्या से ग्रामीण काफी परेशान है। उन्होंने क्षेत्र के समाजसेवी और जनप्रतिनिधियों से नया ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए पहल करने की मांग की है। इसको लेकर सभी प्रतिनिधियों को भी मामले से अवगत कराया जाएगा। इस मौके पर शिवनारायण लोहरा,रामजतन मुंडा,...