कोडरमा, सितम्बर 25 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। शारदीय नवरात्रि पर प्रखंड के पंचायत नावाडीह में सोमवार से चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा में दूसरे दिन कथा वाचिका बाल बिदुसी आशा किशोरी ने शिव विवाह का सुंदर वर्णन प्रस्तुत किया। कथा में उन्होंने बताया कि भगवान शिव ने संसार के लिए नहीं बल्कि भगवान राम के लिए विवाह किया। शिवजी ने उबटन की जगह चिता की राख लगाई, यह संदेश देते हुए कि मृत्यु के बाद सब कुछ राख ही बन जाता है। उन्होंने श्रद्धालुओं को जीवन के लक्ष्य को याद रखते हुए हमेशा भजन करने का संदेश दिया। कथा वाचिका के सानिध्य में धार्मिक गीत, भोलेनाथ की विवाह व तांडव झांकी प्रस्तुत की गई, जिसे देखकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध और झूम उठे। दूसरे दिन कथा में बड़ी संख्या में महिला व पुरुष उपस्थित हुए और भंडारे का आनंद उठाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...