बोकारो, अगस्त 26 -- नावाडीह, प्रतिनिधि। जिले के प्रशिक्षु डीएफओ संदीप कुमार सिंधे ने सोमवार को नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट क्षेत्र का दौरा किया। प्रखंड में बन रहे 84 करोड़ रुपये की लागत से देवी महतो इंटर कॉलेज नावाडीह से महुआटांड़ तक बनाने वाली पीडब्ल्यूडी सड़क का निरीक्षक किया। इस दौरान डीएफओ ने अपने वनरक्षी को आदेश दिया कि गोलाडीह व सियारी मोड़ पर वन विभाग की जमीन पर जो भी अवैध रूप से कब्जा कर झोपड़ी बनाकर होटल व अन्य किसी प्रकार की दुकान चला रहे हैं उसे अविलंब नोटिस देकर अतिक्रमण मुक्त करें। मालूम हो कि 32 किमी बनने वाली इस पीडब्ल्यूडी सड़क में अधिकांश वन विभाग का क्षेत्र आता है। इसलिए संवेदक ने निमार्ण पूर्ण को लेकर एनओसी की मांग वन विभाग से की थी। इस आलोक में डीएफओ सड़क का निरीक्षण करने कार्यपालक अभियंता के साथ पहुंचे थे। डीएफओ ने घूम-घ...