कोडरमा, सितम्बर 23 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नावाडीह पंचायत में शारदीय नवरात्र पर सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हर्षोल्लास के साथ हुआ। इस अवसर पर मुख्य कथा वाचिका बाल विदुषी आशा किशोरी जी का भव्य स्वागत दुर्गा पूजा समिति नावाडीह के पदाधिकारियों और ग्रामीणों ने पुष्प माला पहनाकर किया। बरियारडीह चौक पर स्वागत उपरांत सैकड़ों बाइक सवार युवाओं के काफिले ने जयकारों के बीच उनकी अगुवाई करते हुए कथा स्थल तक पहुंचाया। पूरे मार्ग में भक्तिमय वातावरण छाया रहा और "जय श्रीराम" तथा "हर हर महादेव" के नारों से क्षेत्र गूंज उठा। दुर्गा पूजा समिति नावाडीह की ओर से बताया गया कि नवरात्रि के पावन अवसर पर सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। समिति अध्यक्ष कौशल कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष हीरालाल यादव और सचिव हरिहर सा...