बोकारो, जून 5 -- नावाडीह, प्रतिनिधि। नावाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत परसबनी गांव में बुधवार की दोपहर आंधी पानी के साथ हुए वज्रपात से किसान दिनेश महतो (पिता खीरू महतो) की दुधारू मवेशी की मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि किसान जर्सी नस्ल की अपनी दोनों गाय को गांव के बगल में जोरिया किनारे चराने गया था। इसी दौरान अचानक की दोपहर में अचानक तेज बारिश के साथ वज्रपात की चपेट में आकर दोनों गाय की मौत हो गई। घटना की जानकारी किसान द्वारा नावाडीह पशु चिकित्सक को दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...