चतरा, जून 25 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। लावालौंग प्रखंड की शिलदाग पंचायत अन्तर्गत नावाडीह गांव के साजिबार टोला में मंगलवार की देर शाम तेज बारिश के दौरान हुए वज्रपात से तीन मवेशियों की मौत हो गई। मृत मवेशियों में दिलीप गंझु का एक बैल, अनीस गंझू का एक बैल और प्रेम गंझू की एक गाय शामिल है। घटना के वक्त सभी मवेशी खुले स्थान पर बंधे हुए थे, तभी अचानक वज्रपात हुआ और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से संबंधित परिवारों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है, जिससे खेती-बारी में भी दिक्कतें आने की संभावना है। पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से शीघ्र मुआवजा देने की मांग की है ताकि वे अपनी आजीविका फिर से शुरू कर सकें। स्थानीय ग्रामीणों ने भी प्रशासन से अपील की है कि प्रभावितों को यथाशीघ्र सरकारी सहायता दी जाए। गौरतलब है कि क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है, जि...