बोकारो, दिसम्बर 13 -- नावाडीह, प्रतिनिधि। नावाडीह प्रखंड अंतर्गत बिरनी के शिव मंदिर परिसर में गायत्री परिवार से जुड़े सदस्यों एवं पंचायत के बुद्धिजीवियों की बैठक की गई। हरिद्वार के शांति कुंज से निकलकर पूरे देश में आध्यात्मिक जागरण फैला रही अखंड ज्योति कलश रथ यात्रा का स्वागत बिरनी में करने एवं दीप महायज्ञ सफल बनाने पर व्यापक विचार-विमर्श किया गया। गायत्री परिवार के सदस्यों ने बिरनी के ग्रामीणों को यात्रा का उद्देश्य, महत्व तथा कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराया। साथ ही ग्रामीणों को अधिक से अधिक संख्या में इस आध्यात्मिक यात्रा से जुड़ने का आग्रह किया गया। बताया गया कि हरिद्वार से चली यह रथ यात्रा वर्तमान में झारखंड में प्रवेश कर 6 दिसंबर से बोकारो के विभिन्न प्रखंडों से गुजरते हुए अब कुछ ही दिनों में नावाडीह में प्रवेश करेगी जो सभी पंचायत...