बोकारो, अगस्त 7 -- नावाडीह, प्रतिनिधि। लगातार हो रही बारिश से केंद्र व राज्य सरकार के दावे धरातल पर फेल नजर आते हैं। नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट स्थित नारायणपुर पंचायत के लहिया सिंह टोला के खैटू सिंह का कच्चा घर बुधवार की अहले सुबह गिर गया। हालांकि इस दौरान परिवार के लोग बाल-बाल बच गए। खेटू सिंह की पत्नी बसंती देवी ने कहा कि सबसे पहले एक मिट्टी का नमूना गिरा फिर दस मिनट बाद घर गिरने की आवाज आने लगी। तभी हम सभी लोग घर से बाहर निकल आए, बाहर निकलने के तुरंत बाद पूरी तरह घर गिर गया और हमलोग बाल बाल बच सके। वहीं घर गिरने के बाद पूरा परिवार बकरी शेड में बकरी के साथ रहने को विवश है। अभी तक केंद्र व राज्य सरकार द्वारा मुझे कोई भी आवास नहीं मिला है। घर की माली हालत दयनीय रहने के कारण मैं खुद अपने से पक्का मकान बनाने में असमर्थ हूं। ऐसे में अब परिवार ...