बोकारो, नवम्बर 17 -- कसमार, प्रतिनिधि। कसमार प्रखंड के टांगटोना पंचायत के नावाडीह गांव में सहयोगिनी संस्था द्वारा फुटबॉल खेल सह जीवन कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से किशोरियों और महिलाओं को खेल खेल के जरिये जागरूक करने, नेतृत्व क्षमता विकसित करने और उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ने पर विशेष जोर दिया गया। साथ ही, बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों के दुष्प्रभावों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को जेंडर समानता, बाल संरक्षण, किशोरियों के अधिकार, किशोरावस्था में शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य, तथा निर्णय लेने की क्षमता जैसे महत्वपूर्ण जीवन कौशलों की जानकारी दी गई। फुटबॉल खेल की विभिन्न गतिविधियों को लाइफ-स्किल ट्रेनिंग से जोड़कर किशोरियों में आत्मविश्वास, टीमवर्क और सकारात्मक सोच ...