कोडरमा, अक्टूबर 4 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। विजयदशमी के अवसर पर मरकच्चो प्रखंड के नावाडीह गांव में गुरुवार की रात पहली बार रावण दहन का आयोजन किया गया। स्थानीय ग्रामीणों और युवाओं की पहल पर गांव के मैदान में रावण का विशालकाय पुतला तैयार किया गया था। शाम ढलते ही ढोल-बाजे और भक्ति गीतों के बीच कार्यक्रम की शुरुआत हुई। जैसे ही रावण के पुतले को अग्नि लगाई गई, चारों ओर जय श्रीराम के गगनभेदी नारे गूंज उठे और रंग-बिरंगी आतिशबाजी से पूरा माहौल रोशन हो गया। गांव के लोगों ने बताया कि यह योजन ऐतिहासिक रहा क्योंकि नावाडीह में पहली बार इस तरह का भव्य कार्यक्रम किया गया। स्थानीय समिति के अध्यक्ष कौशल कुमार गुप्ता ने कहा कि गांव के लोगों का बरसों पुराना सपना था कि यहां भी रावण दहन का कार्यक्रम हो। इस बार वह सपना पूरा हुआ है और अब इसे हर साल परंपरा के रू...