बोकारो, अगस्त 1 -- नावाडीह, प्रतिनिधि। नावाडीह थाना क्षेत्र के कोदवाडीह-चंद्रपुरा मुख्य सड़क पर उत्तम चौक के समीप गुरुवार को सड़क दुर्घटना में पति पत्नी सहित चार घायल हो गए। पति को बोकारो सदर रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही थाना के सब इंस्पेक्टर शमीम अख्तर ने दल बल के साथ नावाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि चंद्रपुरा प्रखंड के घटियारी गांव के संतोष सिंह (34 वर्ष) अपनी पत्नी नीतू देवी के साथ बाइक से गिरिडीह जा रहे थे। इसी क्रम में कोदवाडीह चंद्रपुरा मुख्य सड़क पर उत्तम चौक के पास घटना घटी। यहां विपरीत दिशा से गुंजरडीह निवासी लालधारी महतो अपनी पत्नी व बच्चे के साथ बाइक से आ रहे थे कि दोनों बाइक में सीधी जोरदार टक्कर हो गयी। इससे संतोष सिंह को गंभ...