धनबाद, मई 8 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता नावाडीह के आसपास के घरों में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं। पांच लोगों का गिरोह चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है। मंगलवार की रात एक अपार्टमेंट में पांचों चोर चोरी के इरादे से घुसे थे, हालांकि उन्हें सफलता नहीं मिल सकी। पांचों का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। सोसाइटी के लोगों ने सीसीटीवी फुटेज को पुलिस से साझा किया है। फुटेज में पांचों चोर हाथ में ताला काटने का औजार लिए सोसाइटी के अंदर दाखिल होते दिख रहे हैं। इस बीच कुछ आभाष हुआ और पांचों वहां से निकल गए। पांचों ने अपने चेहरे को कपड़े से पूरी तरह से ढका हुआ था। सिर्फ उनकी आंख दिख रही थी। स्थानीय लोगों ने शिकायत की कि क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग नहीं होने के कारण चोर बेखौफ घूम रहे हैं। मौका मिलते ही वे चोरी की वारदातों को अंजाम दे देते है...