धनबाद, अप्रैल 30 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता दो शातिरों ने नावाडीह क्षेत्र के ओम टावर में स्थित रिद्धि-सिद्धि ज्वेलर्स से 13.73 लाख रुपए की अंगूठियां उड़ा लीं। घटना के एक सप्ताह बीतने के बावजूद पुलिस आरोपी तक नहीं पहुंच सकी है। भूली ओपी की पुलिस के साथ-साथ विशेष टीम आरोपियों की तलाश में जुटी है। मामले में 21 अप्रैल को ही गहना दुकान के मालिक सिजुआ तेतुलमारी चंदौर बस्ती निवासी अजीत कुमार वर्मा ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। अजीत ने पुलिस को बताया कि घटना के दिन दोपहर में वे व्यक्तिगत काम से सिटी सेंटर स्थित एक फाइनांस कंपनी के दफ्तर आए थे। दुकान पर उन्होंने अपने चचेरे भाई आयूष कुमार वर्मा को बैठा दिया था। इसी बीच दो लोग दुकान पर आए। एक ने हेलमेट और दूसरे ने मास्क लगा रखा था। दोनों ने भाई से अंगूठी दिखाने की बात कही। भाई को बरगला कर 22 कैरेट सोने ...