बोकारो, सितम्बर 20 -- नावाडीह, प्रतिनिधि। नावाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरही महतो टोला में चोरों के द्वारा घर का ताला तोड़कर गुरुवार की रात चार हजार नगदी सहित जेवरात की चोरी कर ली गई। गृहस्वामी नारायण महतो मुंबई में मजदूरी करता है जबकि पत्नी व बेटा के इलाज के लिए मायके गुंजरडीह गए हुए थे। घटना के संबंध में नारायण महतो की 12 वर्षीय बेटी पूजा कुमारी ने बताया कि पिता मुंबई में हैं और मां मामा के घर गई थी। गुरुवार की शाम खाना खाने के बाद अपने घर को ताला लगाकर सोने के लिए बड़े पापा के घर चली गई। शुक्रवार की सुबह उठकर जब अपने घर आई तो देखा कि दरवाजा पर लगा ताला टूटा हुआ है जिसके बाद रो रोकर सभी को बताने लगी और घटना की सूचना अपनी मां को दिया। मां आने के बाद देखा कि बक्सा का ताला टूटा हुआ है और उसमें रखे चार हजार रुपए नगद सहित चांदी का तीन जोड़ा ...