धनबाद, फरवरी 26 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद थाना क्षेत्र के नावाडीह में घर का ताला तोड़ कर चोरों ने गहने, कपड़े और अन्य सामान की चोरी कर ली। गृहस्वामी विक्रमादित्य ओझा लखनऊ गए हुए थे। मंगलवार की सुबह वह धनबाद लौटे तो उन्हें चोरी की जानकारी मिली। विक्रमादित्य ने मामले की शिकायत धनबाद थाना में की है। उनके अनुमान के मुताबिक पांच से सात लाख रुपए की संपत्ति चोर ले गए। पुलिस को दिए आवेदन में विक्रमादित्य ने बताया कि मुख्य गेट और अंदर के कमरों का ताला धारदार चीज से काट कर चोर ने वारदात को अंजाम दिया। उनके घर के प्रथम तल पर किराएदार रहते हैं। किराएदार भी बाहर गए थे। दोनों तल पर कोई नहीं था। इसकी भनक चोर को लगी और चोर ने घर से अलमारी के लॉकर तोड़ कर गहनों के साथ-साथ कपड़े, मोटर, इंवर्टर और बैटरी की चोरी कर ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...